Passengers Are Disturbed by Passenger’s Fart : एक यात्री के बार-बार ‘गंदी गैस’ छोड़ने से दूसरे यात्री परेशान, यात्री को उतारा!

115

Passengers Are Disturbed by Passenger’s Fart : एक यात्री के बार-बार ‘गंदी गैस’ छोड़ने से दूसरे यात्री परेशान, यात्री को उतारा!

यात्री का जवाब भी अजब था, उसने कहा कि वो खुद पर लगाम नहीं लगा सकता!

Phoenix (America) : सोचा नहीं जा सकता कि किसी का लगातार ‘गंदी गैस’ छोड़ना साथी हवाई यात्रियों के लिए मुश्किल का कारण बन सकता है। उस पर भी स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ जाए कि यात्रियों की शिकायत पर बार-बार पादने (फार्ट) वाले उस यात्री को विमान से उतार दिया जाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, जिसमें फ्लाइट में बैठे यात्री नाक बंद करके बैठे हैं। लोगों का विमान में बैठना मुश्किल हो गया और इस वजह से यात्री को विमान से उतारना पड़ा।

दरअसल, ट्रेन, बस या प्लेन में सफर करते समय हमें कई बार अजीब परिस्थितियों का समाना करना पड़ता है। कभी सुविधाओं को लेकर तो कभी आसपास बैठे लोगों की वजह से। लेकिन, एक कारण इतना भयंकर हो जाएगा कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा, ये शायद वहां बैठे यात्रियों ने भी नहीं सोचा होगा।

बात ऐसी फ्लाइट के सफर की है, जिसमें लोगों ने नाक बंद कर रखी है और वो वजह बस एक यात्री की छोड़ी गई ‘गंदी गैस।’ प्लेन में सफर कर रहे यात्री के ‘पाद’ ने लोगों को इतना परेशान कर दिया कि वहां बैठे यात्रियों ने उसे निकालने की मांग की। पायलट को भी यात्रियों की बात माननी पड़ी और उस यात्री को प्लेन से उतारना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travly (@travly)

ये मामला अमेरिका एयरलाइन का है, विमान फोनिक्स से ऑस्टिन जाने के लिए तैयार था और यात्री भी विमान में बोर्ड हो रहे थे। लेकिन, एक यात्री के कारण विमान तय समय पर उड़ान नहीं भर सका। प्लेन में सवार हुआ एक यात्री बहुत बदबूदार गैस छोड़ रहा था। उसकी इस हरकत से कई यात्री परेशान हो गए। दूसरे यात्रियों ने कहा कि आखिर वो ऐसा क्या कर रहा है, जिस वजह से पूरी फ्लाइट में बदबू फ़ैल गई। उसका जवाब भी अजीब ही था, उसने कहा कि वो खुद पर लगाम नहीं लगा सकता। अच्छा होगा, आप लोग यात्रा के दौरान इस परेशानी को झेलने के लिए तैयार रहें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Travly (@travly)

ये मामला ये 14 जनवरी का है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही। सब अपनी अलगा-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पूरी घटना के बारे में एक यात्री का कहना है कि वो उसी यात्री के बगल में बैठा हुआ था, वो यात्री इतना ज्यादा गैस पास कर रहा था कि न केवल वो बल्कि और लोग भी उसकी बदबू से परेशान हो रहे थे।

उतारा गया गंदी गैस छोड़ने वाला

दूसरे यात्रियों ने फार्ट करने वाले शख्स से जब कहा कि भाई ऐसा काम क्यों कर रहे हो, तब उसने बड़े ही अभद्र तरीके से जवाब दिया कि वो असभ्य है। साथ ही उसने फार्ट किया और कहा कि बताओ इसकी स्मेल कैसी है। वहां बैठे यात्री ने कहा कि उसकी कौन सी बात उसे बुरी लगी, वो उसे याद नहीं कि लेकिन परेशानी की बात है कि उसके आसपास का एरिया बदबू से भर गया था। ऐसे यात्री को लेकर वहां लोगों के बीच काफी बहस भी हुई।

प्लेन के टेकऑफ में भी हुई देरी

​इस तरह से फार्ट करने वाले और दूसरे यात्रियों में बहस का दौर हो गया। इसका असर प्लेन के टेकऑफ पर भी देखने को मिला। विमान तय समय पर उड़ान नहीं भर पाया, ऐसे में एयरलाइन स्टाफ ने हस्तक्षेप कर उस शख्स को बाहर करने का फैसला लिया। शख्स को कहा कि बेहतर होगा आप उतर जाएं। क्रू के कहने के बाद वो प्लेन से उतर गया, लेकिन इस वजह से उड़ान में 15 से 30 मिनट की देरी हुई।