Passion for Body Donation : रंगपंचमी के अवसर पर देहदान करने का संकल्प-पत्र भरने आगे आए 12 लोग!

देहदान के लिए इच्छूक व्यक्ति दिए गए मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं!

304
Passion for Body Donation

 Passion for Body Donation: रंगपंचमी के अवसर पर देहदान करने का संकल्प-पत्र भरने आगे आए 12 लोग!

Ratlam : रंगपंचमी के अवसर पर शहर के 12 लोग जिनकी उम्र 40 से लेकर 88 वर्ष तक है देहदान करने का संकल्प-पत्र भरा हैं। इन 12 लोगों ने देहदान करने का संकल्प-पत्र भरकर मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द किया हैं और डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज के शरीर संरचना विभाग प्रभारी (एनाटॉमी विभाग) के डॉक्टर जितेन्द्र गुप्ता को देहदान परिचय-पत्र बनाने के लिए दिए हैं।

इनमें भजनलाल (72) पिता मंशाराम परनानी और उनकी सुपुत्री मंजू परनानी (45) ने महेश भजनलाल परनानी की मौजूदगी में संकल्प-पत्र भरा। नरेन्द्र कुमार (78) पिता स्वर्गीय रतनलाल जोशी निवासी कस्तूरबा नगर और उनकी बहू मंजू (50) पति स्वर्गीय विपिन जोशी, प्रकाशचंद्र (80) पिता चांदमल कांवड़िया व उनकी पत्नी प्रेमलता कांवड़िया (72), शांता (88) पति सागरमल कोठारी निवासी थावरीया बाजार, नरेन्द्र कुमार घोचा (73) निवासी टाटानगर उनके छोटे भाई राजेन्द्र कुमार (70), संगीता जैन (60), उनके पति शांतिलाल (75), पिता नाथुलाल जैन व सुपुत्र लोकेश जैन (40) ने देहदान करने के संकल्प-पत्र भरें हैं।

Proposals for changes in regulations of organ donation | SGGP English Edition

संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि देहदान करने के कई फायदे हैं। इसमें सबसे बड़ा पुरस्कार समाज में परिवार को देहदान करने से सम्मान और विशिष्ट पहचान के रूप में मिलता हैं।काकानी ने बताया कि हमारे माध्यम से अभी तक 50 से अधिक लोगों ने देहदान करने के संकल्प-पत्र भरे हैं इसके अलावा भी अन्य संस्थाओं की मदद से स्वयं कई लोगों ने देहदान करने के संकल्प-पत्र भरे हैं और लोगों में अब नेत्रदान के साथ-साथ अब देहदान करने के लिए भी उत्सुकता आ रही हैं!

अंगदान का संकल्प-पत्र भरने वाले (72) वर्षीय भजनलाल परमानी ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से इस पुनीत कार्य के लिए इंतजार कर रहें थे जो गोविन्द काकानी ने घर पहुंचकर फॉर्म भरा और मेरी इच्छा पूरी कर दी उन्होंने बताया कि मेरी बेटी मंजू ने भी अंगदान करने का संकल्प-पत्र भरा हैं।

देहदान के लिए जानकारी एवं फॉर्म भरने के लिए मोबाइल नंबर 9329310 044 से कभी भी संपर्क कर घर पर बुलाकर आप फॉर्म भर सकते हैं!

Congress Leader’s Effigy Burned : ब्राह्मणों के आराध्यदेव परशुराम जी पर टिप्पणी करने वाली कांग्रेस नेत्री का पुतला फूंका!