Pastor Bajinder Singh: रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली की अदालत का फैसला

297
Pastor Bajinder Singh
Pastor Bajinder Singh

    Pastor Bajinder Singh: रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली की अदालत का फैसला

मोहाली ; मंगलवार, पंजाब से आए स्वयंभू पादरी बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने हाल ही में रेप के मामले में दोषी करार दिया था. आज

को कोर्ट ने बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस मामले में पिछली सुनवाई 28 मार्च को हुई थी, जब सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर कोर्ट ने बजिंदर सिंह को रेप केस में दोषी पाया था.

यह रेप केस साल 2018 का है. पीड़िता का कहना है कि वह पिछले 7 साल से न्याय की गुहार लगाते हुए कोर्ट और पुलिस के चक्कर काट रही थी. पीड़िता ने दावा किया कि उसके जैसी और भी कई महिलाएं हैं, जिसका पादरी बजिंदर सिंह शोषण करता था.

रेप केस में पादरी को सजा: मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला, बजिंदर सिंह को काटनी होगी उम्र कैद - Haribhoomi

की थी कम सजा की अपील
रेप पीड़िता के वकील अनिल सागर ने कहा कि अदालत ने पास्टर को ताउम्र उम्रकैद की सजा सुनाई है, जिसका मतलब है कि मौत होने तक उसे जेल में रहना पड़ेगा. मौत की सजा के बाद ये सबसे बड़ी सजा है. इससे उन लोगों को भी थोड़ी समझ आएगी, जिन्हें ये अपना जादू दिखाकर मूर्ख बनाता था. उसने (पादरी बजिंदर सिंह) अपील की थी कि उसे कम सजा सुनाई जाए मगर कोर्ट ने उसे नहीं माना.

Porn Studio: दंपती ने आलीशान कोठी में पोर्न स्टूडियो बना रखा था, हर घंटे 5 लाख की आय ,ED के छापे से खुलासा

धर्म परिवर्तन भी कराता था बजिंदर सिंह?
पीड़िता ने दावा किया कि बजिंदर सिंह धर्म के नाम पर लोगों का बेवकूफ बना रहा था. धर्म परिवर्तन के लिए बजिंदर सिंह को बाहर से हवाला का पैसा भी आता था.

‘दरिंदा है बजिंदर सिंह’
पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ रेप मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि खुद को पादरी बताने वाला बजिंदर सिंह एक दरिंदा है और उसे कम से कम 20 साल की सजा होनी चाहिए.

NSA Power to DM: राज्य की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले तत्व सक्रिय, सभी कलेक्टरों को 3 महीने NSA के पावर

क्या है पूरा मामला?
साल 2018 में मोहाली के जीरकपुर थाने में एक महिला ने बजिंदर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि बजिंदर सिंह ने विदेश ले जाने का झांसा देकर उसका शोषण किया था. यह भी आरोप था कि रेप का वीडियो बनाकर वह धमकी देता था कि बातें न मानने पर वह वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देगा.

IPL 2025: करोड़ों-अरबों रुपये कमाने वालीं काव्या मारन झूठ बोल रही हैं? SRH पर लगा बड़ा आरोप!