Pathan Controversy : फिल्म में दीपिका के भगवा कपड़ों को लेकर विवाद गहराया!

दोनों पक्षों से बयानबाजी के तीर, 'पठान' समर्थक भी सामने आए     

1773

Pathan Controversy : फिल्म में दीपिका के भगवा कपड़ों को लेकर विवाद गहराया!

Bhopal : शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर मध्यप्रदेश में विवाद बढ़ रहा है। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होना है। एक महीने पहले इसका टीजर आया था। हाल ही में इसका पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज हुआ। इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही हैं, इसी बात को लेकर मूवी का विरोध हो रहा है।

इस विवाद में अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर और सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की भी एंट्री हो गई। स्वरा ने ट्वीट के जरिए सत्ताधारी नेताओं पर निशाना साधा। स्वरा जब राहुल गांधी की यात्रा में साथ चली थीं, तब गृहमंत्री मिश्रा ने उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक कहा था। स्वरा ने काउंटर अटैक करते हुए कहा था ‘राहुल गांधी की नीयत साफ है।’

उधर, भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ऐसे हीरो-हीरोइन की फिल्में नहीं देखनी चाहिए, जो भगवा को बेशर्म कहते हैं।

साध्वी प्रज्ञा बोलीं ‘मुंहतोड़ जवाब नहीं, मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं!’ फिल्म में भगवा को लेकर हुए विवाद में सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे। अगर आप सच्चे हिंदू हैं, आपके अंदर हिंदू का रक्त है तो इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगे।

प्रज्ञा सिंह ने यह भी कहा ‘जिसने भगवा का अपमान किया उसको भाजपा ने और हमारी जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब भगवा को अगर कोई अपमानित करेगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब नहीं, उसका मुंह तोड़कर हाथ में रखने की हिम्मत रखते हैं। और इसलिए रखते हैं क्योंकि सनातनी जीवित हैं। भगवा हमारे देश की आन-बान-शान है। हमारे देश, हमारे भगवा और संस्कृति को अपमानित करने का प्रयास किया गया तो कोई नहीं बचेगा। जरूरत पड़ी तो हम ऐसे लोगों को आंदोलन के जरिए जवाब देंगे।’

पवैया बोले ‘हरी चिंदियों से सजा देते’

भाजपा नेता जयभान सिंह पवैया ने फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के ड्रेस और गाने के बोल पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा ‘जिस फिल्म का हीरो शाहरुख खान और जिस फिल्म का नाम पठान है, उसमें दीपिका पादुकोण को सजाना ही था, तो हरे रंग की चिंदियों से सजा देते। लगातार हिंदू आस्था को तार-तार करने की कोशिश हो रही है। देश के स्वाभिमान को शून्य करने की कोशिश की जा रही है। गृहमंत्री की ओर से आए बयान का स्वागत करता हूं। इन हरकतों का सच्चा जवाब बहिष्कार के अलावा कुछ भी नहीं है। ये हिंदुओं के खरीदे हुए टिकटों से मुंबई के शहंशाह बनने वाले लोग, जब तक चौपाटी पर कटोरा लेकर भीख नहीं मांगने लगें, तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए। खारिज करना चाहिए ऐसी फिल्मों को।’

विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भेड़ाघाट चौराहे पर फिल्म ‘पठान’ के विरोध में नारे लगाए। कहा कि अब किसी भी कीमत पर शाहरुख की फिल्मों की शूटिंग यहां नहीं होने दी जाएगी। न शाहरुख की फिल्म जबलपुर में लगेगी। भेड़ाघाट के पंचवटी और बायपास में आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके बाद पुलिस को ज्ञापन देते हुए मांग की कि भविष्य में जबलपुर में शाहरुख की कोई भी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाए।

IAS नियाज खान ने भी पहनावे पर जताया विरोध

मध्यप्रदेश के चर्चित IAS नियाज खान ने भी ट्वीट कर पठान फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। नियाज खान ने ट्विटर पर लिखा ‘पठान शब्द बहुत पवित्र है और इसमें वस्त्रों पर बल दिया गया है। पठान हमेशा से ही पहनावे को लेकर काफी संवेदनशील रहते हैं। पठान फिल्म के गाने में नकाब या बुर्का की कोई झलक नहीं है। इसकी जगह कलरफुल बिकिनी नजर आ रही हैं।’

अभिनेत्री की वेशभूषा को ठीक करें

तीन दिन पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज होने की अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर लीडर गोविंद सिंह ने कहा था- फिल्म के सीन अशोभनीय और गंदे हैं। स्वरा का ट्वीट इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।