

Bridge Work Halted : ‘कल्लन की दुकान’ बचाने के चक्कर में पाटनीपुरा-मालवा मिल पुल का काम अटका!
Indore : पाटनीपुरा से मालवा मिल क्षेत्र के बन रहे पुल का निर्माण सप्ताह भर से ठप पड़ा है। जबकि, इस पुल का जल्द बनना बेहद जरूरी है। बरसात शुरू होने से पहले पुल का काम पूरा नहीं हुआ, पूरे सीजन ये रास्ता बंद रहेगा। बताया जा रहा कि राजनीतिक खींचतान, पार्षदों के बीच आपसी मतभेद और एक दुकानदार के पक्ष में उठाए कदमों ने इस पुल के निर्माण को लटका दिया।
जानकारी के मुताबिक पार्षद लालबहादुर वर्मा और ठेकेदार के बीच विवाद उस समय चरम पर पहुंच गया, जब पार्षद ने ‘कल्लन की दुकान’ को बचाने की मांग को लेकर निर्माण में हस्तक्षेप किया। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी बहस और अपशब्दों का प्रयोग भी हुआ। स्थिति बिगड़ने पर ठेकेदार ने काम बंद कर दिया और नया टेंडर निकालने की मांग की। व्यापारियों ने विधायक रमेश मेंदोला से मुलाकात मामले का निराकरण करने की अपील की है। लेकिन, पांच दिन बीतने के बावजूद शुरू नहीं हो सका।
पार्षद राजेंद्र राठौर का कहना है कि ठेकेदार को पर्याप्त भुगतान नहीं किया गया और नगर निगम ने बिना अड़चनों को हटाए उसे काम शुरू करने को मजबूर किया। बरसात शुरू होने से पहले पुल निर्माण को पूरा करने के लिए 90 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन काम अब तक अधूरा है। स्थानीय व्यापारी और नागरिक इस देरी से बेहद परेशान हैं और मांग कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द हस्तक्षेप कर कार्य को पुनः शुरू कराए। यह पुल क्षेत्र की आवाजाही के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके निर्माण में अब और देरी व्यापारी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है।