

Patwari Caught by Lokayukta : कृषि भूमि के सीमांकन के लिए पटवारी को ₹10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!
₹15 हजार पहले ही ले लिए दूसरी किश्त लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा!
Indore : देपालपुर के पटवारी अक्षर जैन को लोकायुक्त की इंदौर टीम ने ₹10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी ने कृषि भूमि के सीमांकन के लिए ₹40 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में वह ₹25 हजार पर राजी हो गया। इसमें पटवारी ₹15 हजार पहले ही ले चुका था। बाकी के ₹10 हजार लेते उसे लोकायुक्त ने धर लिया।
पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त के एसपी राजेश सहाय ने बताया कि देपालपुर तहसील के ग्राम रुणावदा के संदीप वैष्णव ने यह शिकायत की थी। उन्होंने जानकारी दी कि आवेदक और उसके दादाजी की ग्राम रुणावदा में कृषि भूमि है। इसके सीमांकन के लिए पटवारी हल्का नंबर 101 तहसील देपालपुर (जिला इंदौर) के पटवारी अक्षय जैन ने संदीप वैष्णव से ₹40 हजार की रिश्वत मांगी थी। बाद में वह ₹25 हजार पर रानी हुआ।
आरोपी पटवारी आवेदक पर दबाव बनाकर ₹15 हजार पहले ही लिए जा चुका, बाकी बचे ₹10 हजार आज 7 मार्च को लेना तय हुआ। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर आज ही ट्रैप दल का गठन किया गया और आरोपी को ₹10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया। लोकायुक्त के ट्रेप दल में निरीक्षक आनंद चौहान, राहुल गजभिए, रेनू अग्रवाल और प्रधान आरक्षक रंजीत द्विवेदी, आरक्षक चंद्रमोहन बिष्ट, आशीष नायडू, आशीष आर्य, आदित्य भदोरिया, कृष्णा अहिरवार और चालक शेरसिंह ठाकुर थे।