Patwari Suspend : गांव वालों की शिकायत पर विकास यात्रा में पटवारी सस्पेंड!

लोगों ने कहा 'बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता!

911
Nurse Suspend

Patwari Suspend : गांव वालों की शिकायत पर विकास यात्रा में पटवारी सस्पेंड!

Borsaali (Shujalpur) : सरकार के कामकाज को गिनाने और लोगों की समस्याएं जानने के लिए प्रदेशभर में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। लेकिन शुजालपुर विधानसभा के बोरसाली गांव में जब स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री पहुंचे तो ग्रामीणों ने मंत्री से पटवारी महेश धानुक की शिकायत की। कहा कि बिना पैसे लिए वे कोई काम नहीं करते। मंत्री ने सवाल-जवाब किए, तो लोग हाथ खड़े कर मंच पर बोलने आ गए। पटवारी को सस्पेंड करने के निर्देश मंत्री ने मंच से दिया।

ग्राम बोरसाली में शनिवार शाम करीब 6 बजे पहुंची। विकास यात्रा के दौरान मंत्री को आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते। मंच से मंत्री ने चर्चा शुरू की, तो अन्य लोगों ने भी हाथ खड़े कर पटवारी की शिकायत बताई। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री व शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार ने हल्का पटवारी महेश धानुक को निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।