Patwari Suspended: पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने पर पटवारी अभिषेक पटेल निलंबित

589
Project Officer Suspended

Patwari Suspended: पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने पर पटवारी अभिषेक पटेल निलंबित

 

देवास: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्‍व) देवास ने ग्राम टिगरिया छोटा में पदस्थ पटवारी श्री अभिषेक पटेल को अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय देवास में रहेगा तथा निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।

उल्लेखनीय है ग्राम टिगरिया छोटा तहसील देवास के भ्रमण के समय ग्रामीणों में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता को बताया था कि पटवारी श्री अभिषेक पटेल द्वारा फौती नामान्तरण पी.एम. किसान सम्मान निधि सहित राजस्व संबंधी कार्य नही किए जाते है, ग्राम में नियमित उपस्थित भी नही रहते है। जिस पर कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता ने ग्राम टिगरिया छोटा में पदस्थ पटवारी श्री अभिषेक पटेल को निलम्बित करने के आदेश दिये थे।