Patwari Took Sleeping Pill : ADM पर दुर्व्यवहार का आरोप, ADM ने कहा ‘बैठक में काम न करने पर हिदायत दी!’

ADM ने बताया कि RO बैठक में सभी को पेंडिंग काम को लेकर फटकारा 

1273

 

Indore : भू-अभिलेख विभाग में पदस्थ महिला पटवारी शिवानी चौकसे ने शुक्रवार को कथित रूप से नींद की 30 गोलियां खा ली। उन्हें चोइथराम हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति ठीक बताई गई है। शिवानी चौकसे का आरोप है कि अपर कलेक्टर (ADM) राजेश राठौर ने उनसे दुर्व्यवहार किया इसलिए आहत होकर उसने ये कदम उठाया। ये महिला पटवारी मूलतः जबलपुर की रहने वाली है।

जबकि, ADM राजेश राठौर ने इस बारे में बताया कि उन्होंने इस महिला पटवारी से निजी रूप से कुछ नहीं कहा था। शिवानी चौकसे को भी अन्य पटवारियों के साथ कार्यालयीन काम में कथित लापरवाही के कारण हिदायत दी गई। ADM के मुताबिक, शासन की कई योजनाओं पर काम चल रहा है और सभी के पास ज्यादा काम है। शिवानी चौकसे के साथ न तो दुर्व्यवहार किया गया और न अभद्र भाषा का उपयोग किया।

ADM ने बताया कि शुक्रवार को रेवेन्यू विभाग की RO बैठक थी जिसमें सरकार की एक योजना पर चर्चा हुई। इसमें 697 में से 555 मामलों को हल कर लिया गया। शेष मामलों की जांच करना थी। पर, पंचायत चुनाव समय में जब भू अभिलेख के पटवारियों के पास समय था, इन मामलों निपटारा नहीं किया गया! इस पर बैठक में मौजूद सभी को हिदायत दी। पटवारी शिवानी चौकसे से भी मैंने यही पूछा था कि आपने इससे संबंधित पत्र क्यों नहीं बनाया! कोई ऐसे शब्द नहीं कहे जिससे उनका अपमान हुआ हो या उन्हें आहत करने की कोई मंशा हो! ADM ने कहा कि वे बैठक में ही रोने लगी, जो कि उनकी आदत है और सभी इससे वाकिफ भी हैं!

जिले की अधिकांश तहसीलों के पटवारियों ने शासकीय व्हाट्सअप ग्रुप्स से अपने आपको अलग कर लिया है। जबकि, पटवारी शिवानी चौकसे के नींद की गोली खाने के मुद्दे पर पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज परिहार ने विज्ञप्ति जारी सभी अधिकारियों से कहा है कि ADM राजेश राठौर द्वारा पटवारियों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार और भाषा के कारण जिले के सभी पटवारी अपने मान सम्मान के लिए तत्काल सभी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुपों का बहिष्कार कर रहे हैं। आगामी रणनीति के लिए शनिवार को मीटिंग करके कलेक्टर से चर्चा की जाएगी।