पटवारी को असभ्य आचरण करना पड़ा महंगा, SDO ने किया सस्पेंड 

341
Suspend

पटवारी को असभ्य आचरण करना पड़ा महंगा, SDO ने किया सस्पेंड 

रायपुर : राजस्व अमले की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी से असभ्य व्यवहार करना एक पटवारी को महंगा पड़ गया। उन्हें तत्काल सस्पेंशन आदेश थमा दिया गया

बताया गया है कि रायपुर राजस्व अनुविभाग की नियमित बैठक चल रही थी, जिसमें अनुभाग के सभी पटवारियों को समय पर उपस्थित होना था। लेकिन हल्का नंबर 25, ग्राम खमतराई के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव काफी देर से पहुंचे। देरी का कारण पूछने पर उन्होंने असहयोगी रुख अपनाया और एसडीएम से अपमानजनक लहजे में बात की।

सूत्रों के अनुसार, एसडीएम ने जब उन्हें खड़े होकर उत्तर देने को कहा, तो पटवारी ने कहा, मैं चेयर पर ही बैठूंगा, खड़ा नहीं होऊंगा। इसके बाद जब उन्हें बैठक कक्ष से बाहर जाने को कहा गया, तब भी उन्होंने निर्देश मानने से इनकार कर दिया और वहीं बैठे रहे।

इतना ही नहीं पटवारी ने जवाब दिया जो करना है कर लो। एसडीएम मनीष साहू ने इस अनुशासनहीन और असभ्य व्यवहार को गंभीर मानते हुए मौके पर ही निलंबन आदेश जारी कर दिया। तत्काल प्रभाव से रमेश कुमार वैष्णव को उनके पद से हटा दिया गया और उनके दायित्वों का प्रभार विकास जायसवाल, पटवारी को सौंपा गया है।