PDS: चावल को अवैध रूप से खरीदने और बेचने वाले पांच आरोपियों पर FIR

447
Strict Action of Collector

इंदौर: इंदौर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत कल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल को अवैध रूप से खरीदने और बेचने वाले पकड़े गए पांच आरोपियों के विरुद्ध आज थाना आजाद नगर में FIR दर्ज कराई गई है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री मोहनलाल मारू ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन की कालाबाजारी में पकड़े गये पांच आरोपियों में नंदन नगर निवासी वसीम पिता अब्दुल सईद, चंदन नगर निवासी नासिर पिता अब्दुल समद, चंदन नगर निवासी अनवर पिता मोहम्मद इशाक, मल्हारगंज निवासी इस्लामुददीन पिता जलाउददीन तथा मल्हार पल्टन निवासी नजमुद्दीन उर्फ बाबू शेख पिता शाहबुददीन शामिल हैं। इनके विरूद्ध आज थाना आजाद नगर में FIR दर्ज कराई गई है। इन आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।