PEB सब इंजीनियर, ट्रेसर, टाइम कीपर सहित अन्य 3453 पदों के लिए करेगा परीक्षा आयोजित, भर्ती प्रक्रिया जारी

जानिए कब से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

1284

भोपाल। एमपी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा सब इंजीनियर, ट्रेसर, टाइम कीपर सहित अन्य 3453 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है।

इसके लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की गई है। तदनुसार उम्मीदवार 9 से 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 9 से 28 अप्रैल तक आवेदनों में संशोधन करा सकते हैं। पीईबी ने इन भर्तियों की परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी है।

साथ ही आवेदन और परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

इन परीक्षाओं के लिए आवेदन पीईबी की वेबसाइट पर आनलाइन भरे जाएंगे। इसकी परीक्षा छह जून से दो पालियों में प्रारंभ होगी। यह परीक्षा आनलाइन मोड में ली जाएगी।

इसके लिए परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी व रीवा में बनाए जाएंगे।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार संबंधित इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

आवेदन शुल्क

सामान्य व अन्य राज्य के उम्मीदावार के लिए 500 रुपये लगेंगे। वहीं एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये लगेंगे। सभी को पोर्टल शुल्क 60 रुपये देने होंगे।

तीन घंटे का पेपर होगा

इसमें 200 अंकों की परीक्षा होगी। 100-100 अंक के दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, तार्किक योग्यता, सामान्य विज्ञान, कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न आएंगे। वहीं दूसरे सेक्शन में संबंधित विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होंगी।

परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग समय एक घंटा पहले सुबह 7 से 8 बजे तक और दूसरी पाली के लिए दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक है।