Pediatrician Dr. Vijay Singh is no more: 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

274
Pediatrician Dr. Vijay Singh is no more
Pediatrician Dr. Vijay Singh is no more

Pediatrician Dr. Vijay Singh is no more: 84 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

इन्दौर के सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं चाचा नेहरू अनुसंधान केंद्र, इन्दौर के पूर्व निदेशक रहें डॉ. विजय सिंह का 84 वर्ष की आयु में सोमवार शाम एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया।
आप सुप्रसिद्ध साहित्यकार, तुलनात्मक भाषा अध्ययनशाला, देअविवि की पूर्व प्राचार्य व श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति की साहित्य मंत्री डॉ. पद्मा सिंह के पति हैं।
डॉ. सिंह की अंतिम यात्रा मंगलवार 22 अक्टूम्बर को प्रातः 11.30 बजे निज निवास 108 टेलीफोन नगर एक्सटेंशन इंदौर म.प्र.(कनाड़िया रोड, पैरामाउंट बिल्डिंग के सामने वाली गली) से तिलकनगर मुक्तिधाम से निकलेगी।
उनके परिवार में दो बेटियाँ डॉ.अपर्णा सिंह व डॉ.तृप्ति सिंह एवं दामाद डॉ. कुलदीपसिंह तथा डॉ.नगेन्द्रसिंह चौहान हैं।
डॉ. सिंह ख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ रहें है। साथ ही सुधि साहित्य रसिक रहें है। डॉ. सिंह के निधन पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान, श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति ने शोक व्यक्त किया। मीडियावाला परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि – सादर नमन