Pensioners Are In Trouble: बैंकों ने समय पर नहीं किया पेंशन का भुगतान 

700

Pensioners Are In Trouble: बैंकों ने समय पर नहीं किया पेंशन का भुगतान 

भोपाल: पेंशनर्स एसोसिएशन के भोपाल जिला शाखा अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया एवं सेंट्रल बैंक ने अपने पेंशन खाताधारकों को मार्च 2023 की समय पर पेंशन का भुगतान न करने की शिकायत प्राप्त होने पर उपरोक्त बैंकों के राष्ट्रीय मुख्यालय मुंबई सहित अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, संचालक पेंशन को पत्र लिखकर पेंशन के शीघ्र भुगतान हेतु लिखा गया है । पेंशन ना मिलने के कारण प्रदेश के पेंशनर्स को हुई अत्यधिक मानसिक एवं आर्थिक पीड़ा को ध्यान में रखते हुए रखते हुए कार्रवाई की मांग की गई है । आज भी प्रदेश के अनेको पेंशनर मार्च 23 की पेंशन से वंचित है ।