
Pensioners Day: आज पेंशनर्स दिवस मनाया जाएगा
भोपाल: पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आज 17 दिसंबर को गुलाब गार्डन शिवाजी नगर भोपाल में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया है। विधायक रामेश्वर शर्मा एवं रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम शंकर श्रीवास्तव को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
भोपाल जिले के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि 75 वर्ष या इससे ऊपर आयु के पेंशनरों का पुष्पाहार से अभिवादन/ स्वागत किया जाएगा ।
एसोसिएशन के संरक्षक गणेश दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने बताया कि स्वर्गीय श्री डी एस नकारा बनाम भारत सरकार प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पेंशनरों के पक्ष में 17 दिसंबर 1982 को ऐतिहासिक निर्णय दिया था, इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को पूरे देश में पेंशनर दिवस का आयोजन कर श्री नकारा को पुष्पमाला अर्पित कर याद किया जाता है। साथ ही वरिष्ठ पेंशनरों का स्वागत भी किया जाता है ।





