सरकार से त्रस्त MP के पेंशनर्स 24 को करेंगे जंगी प्रदर्शन 

1267

सरकार से त्रस्त MP के पेंशनर्स 24 को करेंगे जंगी प्रदर्शन 

भोपाल: सरकार से त्रस्त MP के पेंशनर्स 24 को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन नीलम पार्क में दिन में 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होगा।

बताया गया है कि पेंशनर्स की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं अपर मुख्य सचिव वित्त को दिए अनेक ज्ञापनो की अनदेखी की जा रही है।

31 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया व निराकरण की मांग की गई एवं निराकरण ना होने की स्थिति में 24 नवंबर 2022 को विशाल आंदोलन एवं प्रदर्शन की सूचना दी गई है ।

वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गणेश दत्त जोशी एवं अध्यक्ष जिला शाखा भोपाल आमोद कुमार सक्सेना ने बताया कि 24 नवंबर 2022 को किए जा रहे आंदोलन में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर संघ, मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर संघ, मध्य प्रदेश प्राध्यापक संघ, मध्य प्रदेश स्टेट पुलिस सर्विस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन, मध्य प्रदेश रिटायर्ड रेंजर्स वेलफेयर सोसाइटी, मध्य प्रदेश राजपत्रित पेंशनर संघ, माध्यमिक शिक्षा मंडल पेंशनर्स कर्मचारी संघ, एवं सेवानिवृत्त होमगार्ड शामिल हो रहे हैं ।

प्रांतीय उपाध्यक्ष एल.एन. कैलासिया ने बताया कि आंदोलन को मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ, मंत्रालय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, मध्यप्रदेश शासकीय प्राध्यापक संघ, मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ, मध्य प्रदेश वाहन चालक एवं यांत्रिकी संघ एवं मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल कर्मचारी संघ ने समर्थन दिया है एवं आंदोलन में सक्रिय भाग लेने की घोषणा की है ।

प्रदेश के सभी पेंशनर्स पूरे उत्साह जोश के साथ आंदोलन में शामिल होकर जायज मांगों की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाएंगे ।