अजय देवगन की बेटी की ऐसी तस्वीरें देखी तो भड़के लोग

590

अजय देवगन की बेटी की ऐसी तस्वीरें देखी तो भड़के लोग

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) हाल ही में न्यू ईयर (New Year) सेलिब्रेट करने दुबई गई थीं। उनके सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अपर वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 19 साल की न्यासा ने ब्लैक प्लंगिंग नैकलाइन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं। लेकिन इंटरनेट यूजर्स को न्यासा का यह अंदाज़ पसंद नहीं आ रहा है और वे इसके लिए उन्हें, अजय देवगन और काजोल को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स देख सकते हैं न्यासा देवगन की तस्वीरें और जानिए इंटरनेट यूजर्स उन्हें और उनके माता-पिता को कैसे ट्रोल कर रहे हैं…

 न्यासा की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “ये होते हैं संस्कार। मां बुड्ढी होकर जवान हो रही है और बेटी के तो पूछो ही मत।” एक अन्य यूजर का कमेंट है, “छोटी उम्र में भी मां-बाप का नाम रोशन कर रही है।” एक यूजर ने लिखा है, “सिंघम की बेटी।”

 एक यूजर ने अजय देवगन को टैग करते हुए लिखा है, “अजय भाई अब संस्कार किधर गए आपकी फैमिली के?” एक यूजर का कमेंट है, “अजय देवगन और काजोल तो बड़े संस्कारी बनते हैं। इनकी बेटी तो उर्फी से भी 10 हाथ आगे निकली।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अजय भाई विमल से फुर्सत मिल गई हो तो लड़की पे ध्यान दे लो थोड़ा।”

 वायरल तस्वीरों में न्यासा देवगन अपने खास दोस्त ओरहान अवात्रामणि और अन्य दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं, जो उनके साथ ही दुबई के लिए रवाना हुए थे।

 उनकी दुबई की फ्लाइट्स से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं और फिर दुबई में पार्टी करते हुए भी उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ डांस करती नजर आ रही थीं। इस वीडियो की वजह से भी न्यासा की जमकर ट्रोलिंग हुई थी।

 अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा ने सिंगापुर के यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ़ साउथ ईस्ट एशिया से स्कूलिंग की है। अब वे स्विट्ज़रलैंड के ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं।

 हाल ही में अपनी फिल्म ‘सलाम वेंकी’ के प्रमोशन के दौरान काजोल ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी बेटी और बेटे को ट्रोलिंग से निपटने के लिए क्या सलाह दी है। काजोल के अनुसार उन्होंने न्यासा और युग को कहा है कि निगेटिव कमेंट 4-5 लोगों के ही होते हैं, जबकि पॉजिटिव कमेंट 2500 लोग करते हैं। इसलिए उनका फोकस पॉजिटिव कमेंट्स पर होना चाहिए।

Left the Show : एकता कपूर के सीरियल के दोनों प्रमुख किरदारों ने शो छोड़ा!