जनता डरे नहीं, हम अपराधियों की कमर तोड़ देंगे- बोले विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा

997

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा है कि बीती रात नगर पालिका कार्यालय के सामने बीच बाजार में हुआ हत्याकांड निश्चित रूप से गंभीर घटना है। इस विषय में मैंने एसपी से बात की है, दो दिन में आपको निश्चित रूप से परिणाम दिखेंगे, जनता डरे नहीं, अपराधियों की कमर तोड़ दी जाएगी।

विश्राम गृह में मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नयायार्ड की घटना के बाद उन्होंने एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई रामस्नेही चौहान को यहां बुलाकर बात की थी। दूसरी घटना के बाद भी हम स्वयं थाने गये थे, इसके बाद फिर यह घटना हो जाना, चिंता की बात है।

आज सुबह ही एसपी गुरुकरण सिंह से बात हुई है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि दो दिन में परिणाम देखने को मिलेंगे।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि शहर के कुछ स्थान चिह्नित किये गए हैं, जहां अपराधियों की बैठक बनी हुई है। उन स्थानों को सख्ती से हटाया जाएगा। हम सजग हैं, अब ऐसे स्थान ही नहीं रहेंगे जहां अपराधियों को प्रश्रय मिलता हो। उन्होंने शहर की जनता से कहा है कि जनता डरे नहीं, हम सजग हैं, प्रशासन जनता के लिए खड़ा है, हम निश्चित रूप से अपराधियों की कमर तोड़ देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज जैन सहित अन्य भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।