जनता डरे नहीं, हम अपराधियों की कमर तोड़ देंगे- बोले विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा है कि बीती रात नगर पालिका कार्यालय के सामने बीच बाजार में हुआ हत्याकांड निश्चित रूप से गंभीर घटना है। इस विषय में मैंने एसपी से बात की है, दो दिन में आपको निश्चित रूप से परिणाम दिखेंगे, जनता डरे नहीं, अपराधियों की कमर तोड़ दी जाएगी।

विश्राम गृह में मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नयायार्ड की घटना के बाद उन्होंने एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान और टीआई रामस्नेही चौहान को यहां बुलाकर बात की थी। दूसरी घटना के बाद भी हम स्वयं थाने गये थे, इसके बाद फिर यह घटना हो जाना, चिंता की बात है।

आज सुबह ही एसपी गुरुकरण सिंह से बात हुई है, उन्होंने आश्वस्त किया है कि दो दिन में परिणाम देखने को मिलेंगे।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि शहर के कुछ स्थान चिह्नित किये गए हैं, जहां अपराधियों की बैठक बनी हुई है। उन स्थानों को सख्ती से हटाया जाएगा। हम सजग हैं, अब ऐसे स्थान ही नहीं रहेंगे जहां अपराधियों को प्रश्रय मिलता हो। उन्होंने शहर की जनता से कहा है कि जनता डरे नहीं, हम सजग हैं, प्रशासन जनता के लिए खड़ा है, हम निश्चित रूप से अपराधियों की कमर तोड़ देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज जैन सहित अन्य भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826