People Wandering For Water: मंत्री की विधानसभा का हाल बेहाल, गांव के लाखों लोगों में से कोई बेटी ब्याहता नही

कई बहुओं ने छोड़ा ससुराल

1453
People Wandering For Water

People Wandering For Water: मंत्री की विधानसभा का हाल, गांव में कोई बेटी ब्याहता नही

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी-प्रदेश के पशुपालन मंत्री की विधानसभा का हाल, चिलचिलाती धूप में कहीं नंगे पैर तो कहीं बच्चों के साथ पानी के लिए भटकते लोग (People Wandering For Water), मंत्री बोले जल्द होगा ग्रामीणों की समस्या का समाधान

बड़वानी में आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद एक ओर जहाँ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है वहीं जिला मुख्यालय से मात्र 35 से 40 कि.मी. दूर पाटी विकास खण्ड के लाईझापी सहित आसपास के कई ग्रामों के ग्रामीण पानी के लिए जद्दोजहद (People Wandering For Water) कर रहे हैं।

People Wandering For Water: मंत्री की विधानसभा का हाल,गांव में कोई बेटी ब्याहता नही

एक ओर जहाँ केंद्र सहित प्रदेश सरकार नल जल योजना का डिंडोरा पिट रही है वहीं पशुपालन मंत्री व बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल के विधानसभा क्षेत्र में लोग पानी की जुगत (People Wandering For Water) में लगे रहते हैं।

कारण फलियों में बंटे ग्रामो में नल जल योजना का पहुँचना तो दूर ग्रामीणों को आज भी पीने के पानी के लिए जद्दोजहद (People Wandering For Water) करना पड़ रही है।

देखिये वीडियो: क्या कह रही है, दियानी (ग्रामीण)-

बात सिर्फ पानी (Water) की हो तो वो भी समझ आता है लेकिन अगर सिर्फ पानी (Water) के लिए किसी की बसी-बसाई गृहस्थी भी टूट जाए तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं|

लेकिन ये हकीकत है, पशुपालन मंत्री व बड़वानी विधायक प्रेमसिंह पटेल की विधानसभा के पाटी ब्लाक के ग्राम लाईझापी की जहाँ पानी (Water) फलिये में बंटे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए हर दिन जद्दोजहद (People Wandering For Water) करना पड़ रही है|

ग्रामीण पानी के लिए कोई 2 तो कोई 3 किलोमीटर का सफर तय करके पानी ला रहा है, इतना ही नही ग्रामीण कहते हैं  कि वे पानी की इस समस्या (People Wandering For Water) के चलते वैसे भी कोई बेटी ब्याहता नहीं है।

यह भी पढ़िए : जब रात के अंधेरे में बाहर से पानी लाती नजर आई आदिवासी छात्रावास की कुछ छात्राएं,इसका जवाबदार कौन?

अगर किसी ने सम्बन्धो में बेटी ब्याह भी दी तो बहु बनकर आई दुल्हन ज्यादा दिन यहाँ टिक नहीं पाती। सारी व्यवस्थाएं  ग्रामीण जुटा लेते हैं लेकिन वहीं पानी (People Wandering For Water) के लिए तो उन्हें 2 से 3 किलोमीटर का सफर तय करना ही पड़ता है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, वालसिंग (जागृत आदिवासी संगठन)-

इस मामले को लेकर जब मीडिया ने बड़वानी विधायक प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल से बात की तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया हर घर नल हर घर जल को लेकर प्रतिबद्ध हैं, जिसके चलते हर जगह नल जल योजना का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेरी विधानसभा में कई जगह दिक्कतें हैं। छोटे छोटे फलियों मे गांव बसे हैं। हर जगह सम्भव नहीं है योजना पहुँचना लेकिन फिर भी इस मामले में ग्रामीण चिंता न करें जल्द सारी व्यवस्थाएं व्यवस्थित होंगी।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, प्रेमसिंह पटेल (पशुपालन मंत्री)-

जब उनसे पूछा कि पानी की दिक्कत (People Wandering For Water) के चलते कई बहुओं ने जहाँ ससुराल छोड़ दिया तो वहीं कई लोगों का घर नहीं बस पाया|

जिस पर चेहरे पर हंसी लाये पशुपालन मंत्री ने कहा कि ये संभव नहीं कि पानी की दिक्कत (People Wandering For Water) के चलते ब्याह न हो। उन्होंने कहा कि जल्द पानी (People Wandering For Water) सम्बंधित सारी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Also Read: Badwani News: प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध रेत खनन जारी, खनिज विभाग के अधिकारियों पर खड़े हो रहे कई सवाल