Perform Pind Daan for Sonam : राजा के भाई ने कहा ‘गोविंद हमारे साथ है तो सोनम का जीते जी पिंडदान करे!  

राजा की मौत के बाद उसके परिवार को गोविंद पर भरोसा नहीं हो रहा, अविश्वास के कई कारण!   

649

Perform Pind Daan for Sonam : राजा के भाई ने कहा ‘गोविंद हमारे साथ है तो सोनम का जीते जी पिंडदान करे!

 

Indore : ‘हनीमून केस’ में मृत राजा रघुवंशी के परिजनों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए पूजापाठ और हवन किया। इसके साथ ही राजा के घरवालों का सोनम के परिजनों के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोनम का भाई गोविंद इस हत्याकांड के खुलासे के बाद से ही राजा रघुवंशी के परिजनों के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। लेकिन, राजा के भाइयों को गोविंद पर भरोसा नहीं है।

भाई सचिन उस पर सवाल भी उठाया। गोविंद रघुवंशी यह कह चुके हैं कि हमारे लिए सोनम मर चुकी है। इसी को मुद्दा बनाते हुए सचिन ने गोविंद की अग्निपरीक्षा लेने की बात कही। उन्होंने साफ कह दिया है कि यदि गोविंद वाकई हमारे साथ हैं, तो उसे अपनी बहन सोनम का जीते जी हरिद्वार में पिंडदान करना होगा।

राजा रघुवंशी की मां और पिता उसकी हत्या के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। उन्हें दिन रात अपने बेटे की याद आती रहती है। राजा की आत्मा की शांति के लिए रखे गए कार्यक्रम में मां उमा रघुवंशी फफककर रो पड़ीं। बिलखते हुए अपने बेटे राजा की तस्वीर को खाना खिलाया। उन्होंने कहा कि शिलांग पुलिस सोनम सहित सभी आरोपियों को सख्त सजा दिलवाए तब ही मेरे बेटे को न्याय मिलेगा।

समय बीतने के साथ राजा रघुवंशी के परिजनों का सोनम के मां पिता और भाई के प्रति गुस्सा भी बढ़ रहा है। खासतौर पर राजा का भाई सचिन, सोनम के परिजनों की नीयत पर सवाल उठा रहा है। वे कह रहे हैं कि सोनम का भाई गोविंद वाकई हमारे साथ खड़े हैं तो हरिद्वार जाकर अपनी बहन का पिंडदान कर दें।

 

सोनम का हरिद्वार में पिंडदान करना होगा 

सचिन का कहना है कि गोविंद मीडिया के सामने कई बार यह चुका है, कि बहन सोनम अब उसके लिए मर चुकी है। मेरा मानना है कि यदि वाकई सोनम उसके लिए मर चुकी है, तो वह अपनी बहन का हरिद्वार जाकर पिंडदान करे। तभी साबित होगा कि वे सच में हमारे साथ खड़े हैं। सचिन रघुवंशी ने कहा कि गोविंद को सोनम की आत्मा की शांति के लिए हरिद्वार में उसका पिंडदान कर देना चाहिए।

इतना ही नहीं, बहन को मरी मानकर उसका पूरा सामान भी घर से बाहर फेंक देना चाहिए। गोविंद यदि सोनम को राजा की हत्या का दोषी मानता है तो उसे यह अग्निपरीक्षा देनी होगी। अभी यह खुलासा नहीं हुआ कि गोविंद ने इस अग्निपरीक्षा के लिए क्या जवाब दिया।

IMG 20250702 WA0004

गोविंद पर अविश्वास के कारण कम नहीं 

गोविंद अपने कारोबार में मंजा खिलाड़ी है। बहन सोनम के कारण परिवार पर आए संकट को भी ‘आपदा में अवसर’ की तरह भुना रहा है। कभी वह राजा की मां उमा से गले मिलकर रोते हुए नजर आ रहा, तो कभी उज्जैन में अपने जीजा राजा का तर्पण करने चला जाता है। बिना बुलाए राजा की 13वीं पर भी वह जा पहुंचा। उसका इतना आना-जाना अब राजा के परिजनों को भी खटकने लगा है और उन्होंने गोविंद के नार्को टेस्ट की मांग भी कर डाली।

मीडिया ट्रायल में भी गोविंद ने बड़ी चतुराई से सोनम द्वारा राज को राखी बांधने की बात छेड़कर नई बहस को जन्म दे दिया, जबकि शिलांग पुलिस ने राज और सोनम के बीच अवैध संबंध होने की बात कही।

 

गोविंद का यह है सेफ गेम

– बहन सोनम के कारण गोविंद और उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार न झेलना पड़े, इसलिए वह राजा के परिवार के साथ खड़ा हो गया।

– गोविंद की बालाजी फर्म का नाम हवाला कारोबार में उछला है। राज और जितेंद्र रघुंवशी के खातों का उपयोग सोनम करती थी। अपनी फर्म की जांच से वह संबंधित विभागों का ध्यान हटाना चाहता है।

– राज और सोनम के बीच भाई बहन के संबंध को प्रचारित कर गोविंद ने शिलांग पुलिस के प्रेम त्रिकोण की थ्योरी को गलत साबित करने की कोशिश की, ताकि इस केस के ट्रायल के दौरान कोर्ट में सोनम के मनोरोगी होने या दिमागी संतुलन ठीक न होने का बिन्दू भी उठ सके, हालांकि शिलांग पुलिस ने आरोपी सोनम रघुवंशी की मेडिकल जांच के मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ न्यूरोसाइंस से भी कराई है।