Petition Against ‘Emergency Movie : ‘इमरजेंसी’ फिल्म पर बैन की मांग को लेकर MP हाईकोर्ट में याचिका, 2 सितंबर को सुनवाई!
Jabalpur : फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के विरोध में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई। याचिका जबलपुर की सिख संगत और इंदौर की सिंह महासभा की ओर से दायर की गई। इस याचिका पर याचिका पर 2 सितंबर, 2024 को सुनवाई होगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायमूर्ति विनय सराफ की युगलपीठ इस याचिका पर सुनवाई करेगी। यह जानकारी अधिवक्ता नरिंदर पाल सिंह रूपराह ने दी।
उन्होंने बताया कि याचिका में अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा भारत सरकार, सेंसर बोर्ड, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में इस तथ्य का उल्लेख किया गया कि इमरजेंसी फिल्म की रिलीज से पूर्व ही देशभर में सिख समुदाय आक्रोशित है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापनों की भरमार हो गई, जिनमें आरोप लगाया गया कि फिल्म में सिख समुदाय को गलत तरीके से चित्रित करने की आशंका है। इसलिए पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में भी याचिका दायर कर रिलीज रोकने पर बल दिया गया है।
अभी नहीं मिली CBFC से मंजूरी
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, लेकिन इससे पहले सिख समुदाय ने फिल्म इमरजेंसी को बैन करने की मांग की है। इस बीच कंगना रनौत ने भी ये दावा किया है कि अभी तक फिल्म को CBFC से मंजूरी नहीं मिली है।
अहम किरदार में नजर आएंगे ये एक्टर
फिल्म इमरजेंसी की कहानी 1975 में हुए इमरजेंसी पर आधारित है इसका निर्देशन और निर्माण अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएगी। वहीं फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी अहम किरदार में हैं।
फिर टल जाएगी फ़िल्म की रिलीज
यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। वहीं अब ये फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि अब तक फिल्म को CBFC से मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में इस फिल्म की रिलीज डेट आगे भी बढ़ सकती है।