Petrol-Diesel Rates Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत सप्ताह में तीसरी बार बढ़ी

जानिए, किस शहर में कितना महंगा हुआ

771

New Delhi : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की फुटकर कीमतों में फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की नई खुदरा कीमत 97.81 रुपए लीटर और डीजल 89.07 रुपए लीटर हो गई। डीजल की कीमत 89.07 लीटर हुई। सप्ताह में ये तीसरी बार की बढ़ोतरी है।
तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। आज को मिलाकर अब तक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में 2.40 रुपए लीटर की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 118.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।
बुधवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार बढ़ोतरी की थी। दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसे महंगा होकर 97.01 प्रति लीटर हो गया था। जबकि, डीजल भी 80 पैसे महंगा होकर 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया था। मुंबई में पेट्रोल 85 पैसा महंगा होकर 111.67 रुपए प्रति लीटर हो गया था।

यहाँ शहरों में पेट्रोल की नई कीमत
नई दिल्ली-97.81
मुंबई सिटी-112.51
कोलकाता-107.18
चेन्नई-103.67

डीजल की नई कीमत
आगरा- 89.08
अहमदाबाद-91.68
बैंगलोर- 87.37
दिल्ली – 89.07
फरीदाबाद-89.83