
Petrol Theft: 2800 रुपये का पेट्रोल डाल दो.जैसे ही पेट्रोल निर्धारित मात्रा तक आता चालक हुआ फरार. मशीन भी उखाड़ दी!
सोनीपत में पेट्रोल चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात। कार चालक ने दिनदहाड़े 2800 रुपये का तेल डलवाया, 2600 रुपये का तेल डालते ही गाड़ी लेकर भाग निकला। इतना ही नहीं, पेट्रोल पंप की मशीन भी उखाड़ ले गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई.
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. श्री बाला जी फिलिंग स्टेशन पर एक कार चालक ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने 2800 रुपये का तेल डलवाया और 2600 रुपये का तेल डालते ही गाड़ी लेकर भाग गया। इस दौरान आरोपी ने पेट्रोल पंप की मशीन भी उखाड़ ली।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी कार चालक तेल डलवाने के बाद गाड़ी लेकर भाग जाता है और मशीन को भी उखाड़ ले जाता है।गोहाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
पेट्रोल पंप का कर्मचारी पेट्रोल डालने लगा और जैसे 2600 रुपये का तेल गाड़ी में डल गया तो चालक कार लेकर भाग गया। इतना ही नहीं, कार चालक पेट्रोल पंप की मशीन भी उखाड़ ले गया। दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया गया। सोनीपत में लगातार इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही है। तेल डलवा कर बगैर पैसे दिए गाड़ी चालक फरार हो जाते हैं। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
लगातार बढ़ रहे इस तरह के मामले
जानकारी के अनुसार, कार में सवार दो युवकों ने दिन दहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया है। कार चालक इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप के मालिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। बदमाश आते हैं और तेल डलवाकर बिना पैसे दिए फरार हो जाते हैं। पुलिस ऐसे बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।





