Physiotherapist Reached Police Station : सूटकेस में मां की लाश लेकर थाने पहुंची फिजियोथैरेपिस्ट

2087
Physiotherapist Reached Police Station

Physiotherapist Reached Police Station: सूटकेस में मां की लाश लेकर थाने पहुंची फिजियोथैरेपिस्ट

कलयुगी बेटी ने की अपनी ही मां की हत्या

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बेटी अचानक पुलिस थाने पहुंचती है और कहती है कि मैंने अपनी मां को मार डाला। वह पुलिस के सामने एक सूटकेस रखती है और बताती है कि सूटकेस में उसकी मां की लाश है जिसे उसने मार डाला है। मारने वाली बेटी फिजियोथैरेपिस्ट है और उसने पुलिस के सामने यह कबूल किया है कि उसी ने अपनी मां की हत्या की है।

हत्या का कारण भी उसने बताया है और कहा है कि मां से उसकी हमेशा लड़ाई होती रहती थी। इसलिए उसने मां का अंत कर डाला। पुलिस ने युवती को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।

Also Read: जम्मू कश्मीर, दिल्ली NCR, चंडीगढ़ में भूकंप के तेज झटके 

मामला माइको लेआउट थाने का है. जानकारी के मुताबिक, 39 वर्षीय युवती अचानक से एक सूटकेस लेकर माइको लेआउट थाने पहुंची. इससे पहले कि पुलिस वाले उससे कुछ पूछते, युवती ने ही खुद बोलना शुरू कर दिया. उसने बताया कि वह एक फिजियोथेरेपिस्ट है. उसके और मां के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे.

इसलिए उसने तंग आकर अपनी मां की हत्या कर डाली. उसने बताया कि वह भागना नहीं चाहती थी. इसलिए उसने मां के शव को सूटकेस में डाला और थाने ले आई.

Also Read: Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन के नाती के हाथ लगी एक और फिल्म, शहीद का किरदार निभाएंगे अगस्त्य नंदा 

युवती ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. यहां वह अपने पति, सास और मां के साथ रहती है. जब उसने इस खूनी वारदात को अंजाम दिया तब पति घर पर नहीं था. ना ही सास को इसकी भनक लगी क्योंकि वह दूसरे कमरे में थीं.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी फिजियोथेरेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.