रैली के दौरान पिकअप वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

580

रैली के दौरान पिकअप वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड. जिले में देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर रैलियों का आयोजन किया गया था जिसमें जिलेभर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल और गाड़ियों के द्वारा रैलियां निकालकर लोग भिंड में इकट्ठा हुए और फिर एक बड़ी रैली पूरे शहर में निकालकर एमजेएस कॉलेज के पास स्वतंत्र नगर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थल पर समाप्त की।

लेकिन इसी दौरान एक बड़ा हादसा भी घटित हो गया जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कुछ अन्य घायल हुए हैं।

देखिए वीडियो-

जानकारी के मुताबिक एक गांव से 200 बाइक पर सवार होकर रैली निकालकर युवा भिण्ड मुख्य रैली में शामिल होने के लिए आ रहे थे, इसी दौरान उमरी के पास महाकाल ढाबे के नजदीक भिंड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने रैली में चल रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप वाहन भी सड़क किनारे लगे डिवाइडर में जा घुसा।

रैली में सवार अन्य लोगों द्वारा आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया एवं घायलों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी लगते ही स्थानीय भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, स्थानीय भाजपा विधायक संजीव सिंह कुशवाह-