Pilgrimage Controversy & Politics : गोम्मटगिरि विवाद को लेकर जैन समाज 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा!

गोम्मटगिरी धर्मस्थल पर जैन और गुर्जर समाज के बीच मतभेद पनपे!

1136

Pilgrimage Controversy & Politics : गोम्मटगिरि विवाद को लेकर जैन समाज 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगा!

Ratlam : इंदौर स्थित दिगंबर जैन समाज और गुर्जर समाज के बीच गोम्मटगिरि तीर्थ पर देवनारायण मंदिर पर आवाजाही के लिए बनाई जा रही सीढ़ियों को लेकर उपजा विवाद रोज नया मोड़ ले रहा है। जैन समाज मंदिर के लिए हो रहें सीढ़ियों के निर्माण पर स्थायी रूप से रोक लगाने तथा अनाधिकृत कब्जे को हटाने के लिए शासन से मांग कर चुका हैं। इसमें कोई सुनवाई नहीं होने पर मामले में नया मोड़ आ गया है। दिगंबर जैन समाज के साथ श्वेतांबर जैन समाज के भी 210 मंदिरों और संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदेश में जैन समाज के उम्मीदवार खड़े करने का फैसला किया है।

IMG 20230708 WA0072

इसके साथ ही रतलाम सराफा एसोसिएशन तथा महावीर जैन युवा संघ के संयोजक,भाजपा के वरिष्ठ नेता झमक भरगट ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा की 100 सीटों पर जैन समाज के व्यक्ति चुनाव लड़ेंगे और वे स्वयं विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार होंगे।उन्होंने जारी बयान में कहा कि गोमटगिरी के विवाद को लेकर जैन समाज में आक्रोश हैं।वहां से अनाधिकृत कब्जे को सरकार हटाए।यदि कब्जा नहीं हटाया गया तो जैन समाज विधानसभा की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने बताया कि जैन संत पुलकसागर मसा ने यह चेतावनी भी दी है। उनके आशीर्वाद और आदेश का पालन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जैन समाज हर आने वाले संकट का सामना करेगा। उन्होंने जैन समाज सहित अन्य धर्म व समाज को भी आह्वान किया है कि वे इस बारे में उनके साथ किसी भी धर्म स्थल पर अगर कोई बाहुबली कब्जा करता है तो उसे संघर्ष किया जाएगा।

भरगट ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मांग की हैं कि वह तत्काल गोम्मटगिरी से कब्जा हटाए। उच्च न्यायालय ने भी गोम्मटगिरी के पक्ष में आदेश जारी किया है, उसका पालन किया जाए अन्यथा शीघ्र ही आंदोलन किया जाएगा।

क्या कहते हैं जैन समाज ट्रस्टी
भगवान बाहुबली दिगंबर जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष भरत मोदी ने कहा कि ट्रस्ट को अपनी सीमा पर बाउंड्रीवाल नहीं बनाने दी जा रही है। जबकि, उसके लिए उच्च न्यायालय ने अपना आदेश भी प्रशासन एवं पुलिस को दिया है।तीर्थक्षेत्र की सुरक्षा में पुलिस एवं प्रशासन सहयोग नहीं दे पा रहा है।

गुर्जर समाज के पदाधिकारियों का पक्ष
गुर्जर समाज के कोषाध्यक्ष डालचंद गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर ने कहा कि जैन समाज द्वारा भ्रामक, झूठी और तथ्यहीन जानकारी दी जा रही हैं। इस कारण पिछले कई वर्षों से बाहुबली ट्रस्ट और गुर्जर समाज के बीच विवाद चला आ रहा हैं।