‘Pitchers’ Bar Seal : कलेक्टर के निर्देश पर देर रात तक खुला मिला ‘पिचर्स’ पब सील!

जिले की 7 कंपोजिट मदिरा दुकानों को भी एक दिन के लिए सील किया!

1023

‘Pitchers’ Bar Seal : कलेक्टर के निर्देश पर देर रात तक खुला मिला ‘पिचर्स’ पब सील!

Indore : कलेक्टर ने देर रात खुला रहने वाले पिचर्स पब एंड बार को सील करने के आदेश दिए। इसके बाद आबकारी विभाग ने सील करने की कार्रवाई की। कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि पिचर्स बार देर रात तक संचालित हो रहा है।

इस पर कलेक्टर ने सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे को इस बार के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। आबकारी टीम ने जांच के बाद बार को सील कर दिया। इस बार के लाइसेंसी को कलेक्टर ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले कलेक्टर ने डियाब्लॉ बार को भी सील किया था। इस बार को लगातार तीन बार निर्धारित समय से ज्यादा देर तक खुला पाया गया था।

अन्य कार्रवाई की गई

इस क्रम में जिले की 7 कंपोजिट मदिरा दुकानों तथा अग्रसेन चौराहा, छावनी, लसूड़िया गोदाम क्रमांक-1, राज मोहल्ला, महारानी रोड, ड्रीमलैंड चौराहा तथा भिड़ाता पर मदिरा के विक्रय मैं एमएसपी/एमआरपी का उल्लंघन किए जाने पर विधिवत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इन पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने इन सभी का लाइसेंस एक दिन के लिए (22 अगस्त) के लिए निरस्त किया।