PK Politics of Congress : कमलनाथ के पास पहले से एक PK मौजूद!

नरोत्तम मिश्रा ने आखिर कमलनाथ के किस PK की तरफ इशारा किया

838

Bhopal : शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में नरोत्तम मिश्रा अकेले ऐसे मंत्री हैं, जो रोज सुबह बिना नागा प्रदेश और देशभर की घटनाओं पर सरकार की तरफ से तरफ से टिप्पणी करते हैं! उनकी टिप्पणियों में कांग्रेस एक स्थाई विषय होता है। आज उन्होंने कांग्रेस की PK (Prashant Kishor) राजनीति पर अपनी टिप्पणी की। उनका कहना था कि पूरा गांधी परिवार सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सभी PK की बैसाखी पर आना चाहते हैं। अकेले कमलनाथ हैं, तो इससे इत्तेफाक नहीं रखते। क्योंकि, उनके पास पहले से एक PK हैं, प्रवीण कक्कड़!

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पस टिप्पणी से लोगों का ध्यान कमलनाथ के PK यानी प्रवीण कक्कड़ (Praveen Kakkad) की तरफ जाना स्वाभाविक है। जो राजनीति को नजदीक  हैं, वे तो इन PK के बारे में जानते होंगे, पर आम लोग कमलनाथ के PK से ज्यादा वाकिफ नहीं होंगे, तो उनको बता दें कि मध्यप्रदेश पुलिस में अफसर रहे प्रवीण कक्कड़ ने 2004 में नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया था। नौकरी छोड़ने के पीछे भी एक मसला था, पर फ़िलहाल उसका संदर्भ नहीं है। इस दौरान वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बन गए। इसके बाद से उन्हीं से जुड़े रहे। बताते हैं कि कांतिलाल भूरिया के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहने के दौरान जब विधानसभा चुनाव हुए तब प्रवीण कक्कड़ ने ही फंड मैनेजमेंट का काम किया था।

2015 में हुए जब देशभर में मोदी की लहर थी, तब कक्कड़ की रणनीति से ही कांतिलाल भूरिया ने रतलाम-झाबुआ सीट पर जीत दर्ज की थी। 2018 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद वे कमलनाथ से जुड़ गए और उनके ओएसडी बने। उसके बाद आज भी उनसे जुड़े हैं। जब वे तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD थे, तब आयकर विभाग की एक टीम ने प्रवीण कक्कड़ के घरों और ऑफिस के साथ ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी की थी।