Plane Crash: जर्मनी के लिए उड़ान भरने वाला प्राइवेट जेट पूरे यूरोप के लगाता रहा चक्कर, आखिर में समुद्र में जा गिरा

530

: जर्मनी के लिए उड़ान भरने वाला एक प्राइवेट जेट (Private Jet) पूरे यूरोप (Europe) के चक्कर लगाता रहा और जब उसका तेल खत्म हो गया तो लातविया (Latvia) के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 4 लोग सवार थे. ये एक प्राइवेट जेट था जिसे जर्मनी में लैंड करना था, लेकिन संपर्क टूटने की वजह ये पूरे यूरोप का चक्कर लगाता रहा और आखिर में समुद्र में जा गिरा.

लातवियाई नागरिक उड्डयन एजेंसी ने अपने एक बयान में कहा है कि ये प्राइवेट जेट स्पेन और कोलोन के बीच उड़ रहा था लेकिन जब इसका रास्ता बदला तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स का इस विमान से संपर्क टूट गया. जर्मनी के अखबार बिल्ड के मुताबिक विमान ने टेकऑफ के तुरंत बाद रिपोर्ट दी थी कि केबिन में प्रेशर की समस्या है.