बेंगलुरु में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात:कई इलाकों में पानी भर गया

816

बेंगलुरू, 5 सितंबर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू इस वक्त भारी बारिश की गिरफ्त में हैं। भीषण बरसात ने पूरे शहर का हुलिया बिगाड़ दिया है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश आज सुबह तड़के तक होती रही है और जिसके कारण शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

rain2 16528422123x2 1

आपको जानकर हैरत होगी कि जलजमाव के कारण वरथुर उपनगर में राहतकर्मियों को नावों का सहारा लेना पड़ा है।कई इलाकों में पानी भर गया है, बचाव कार्य के लिए वरथुर उपनगर में नावों को तैनात किया गया है।बाढ़ जैसी स्थिति के बीच शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आज सुबह बच्चों को स्कूल जाने और लोगों को ऑफिस जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

BengaluruRainFB 770x430 1

 

मराठाहल्ली के स्पाइस गार्डन इलाके में टू-व्हीलर्स पानी में तैरते नजर आए। स्पाइस गार्डन से वाइटफील्ड तक पानी भरने के चलते सड़क को बंद करना पड़ा। यह पहली बार है कि कई पॉश इलाकों में पहली बार पानी भरा है। यहां के कई रेजिडेंट्स ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मदद मांगी है।