

Plane Crash in Ahmedabad : लंदन के लिए उड़ान भरते ही अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्रियों में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी भी!
उड़ान भरते ही बाउंड्री वॉल के पास एक बिल्डिंग से टकराया!
Ahmedabad : एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन उड़ान भरते ही क्रैश हो गया। इसमें सवार 242 यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे। विमान ने लंदन के लिए उड़ान भर रहा था, तभी टेकऑफ के दौरान एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास उसमें धमाका हुआ। फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे हादसा हो गया। उस समय प्लेन 625 फीट की ऊंचाई पर था।
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। बिल्डिंग में रहने वालों को कितना नुकसान हुआ, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा है। विमान के क्रेश होते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया। प्लेन के पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM रूपाणी का नाम भी है।
अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि प्लेन हादसे को देखते हुए एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल बंद कर दिया। विमान के कैप्टन सुमीत सब्बरवाल थे। उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे। कैप्टन सुमीत सब्बरवाल एक LTC थे। उनके पास 8200 घंटे का उड़ान का अनुभव था। को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान का अनुभव था। LTC का मतलब है लाइन ट्रेनिंग कैप्टन। ये अनुभवी पायलट होते हैं जो दूसरे पायलटों को ट्रेनिंग देते हैं।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है। घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है।