

आज दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 में सवार यात्रियों के नाम, देखिए पूरी सूची
विमान उड़ा रहे कैप्टन सुमित सबरवाल को 8200 घंटों का अनुभव
अहमदाबाद: एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भर रही थी, उसमें सवार यात्रियों के नाम:
बता दें कि डीजीसीए ने विमान उड़ा रहे कैप्टन सुमीत सबरवाल को 8200 घंटों के अनुभव वाले एलटीसी हैं. जबकि सह-पायलट के पास 1100 घंटों का उड़ान अनुभव था. एटीसी के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से दोपहर 1.39 पर उड़ान भरी. इसने एटीसी को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. फिर रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान एयरपोर्ट के दायरे के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा।