Plastic Farewell Party : सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी पोहे खाकर मनाई!

महापौर की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील!

352

Plastic Farewell Party : सिंगल यूज प्लास्टिक की फेयरवेल पार्टी पोहे खाकर मनाई!

इंदौर : शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के उद्देश्य से दशहरा मैदान में आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक फेयरवेल एवं पोहा पार्टी की गई। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को शहर से मुक्त कराने एवं स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मचारियों और नागरिकों का अतिथियों ने सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा पोहे का लुफ्त उठाया गया।

इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध की गई कार्रवाई में सहयोग करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया, सीएसआई अनिल सिरसिया, हिमांशु गुप्ता एवं सफाई मित्रों एवं अन्य को उपहार देकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज हम सभी सिंगल यूज प्लास्टिक को इंदौर शहर से विदा कर रहे हैं उसकी यह फेयरवेल पार्टी है। आज के बाद इंदौर में कहीं पर भी सिंगल यूज प्लास्टिक दिखा तो निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2023 05 22 at 8.21.02 AM 1

उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक नागरिकों के साथ ही निगम की टीम एवं सफाई मित्रों के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन स्वच्छ शहर है। महापौर ने कहा इंदौर जिस प्रकार से स्वच्छता में नंबर वन है, उसी प्रकार से इंदौर स्वाद में भी नंबर वन है और स्वच्छता तथा स्वाद हमारी संस्कृति भी है। इन दोनों का एक अनोखा मेल भी है।
इस अवसर पर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने शहरवासियों से अपील की कि वह इंदौर शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए जब भी घर से निकले किसी सामान लेने के लिए तो साथ में झोला लेकर चले। साथ ही अपने घर परिवार दोस्तों एवं आसपास के लोगों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करें।

सिंगल यूज प्लास्टिक को बाय-बाय करते हुए कपड़े के झोले अपने व्यवहार और जीवन में लाए। उन्होंने कहा कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिकों की सहभागिता से नंबर वन रहा है और आप सभी के प्रयास से अबकी बार भी स्वच्छता में नंबर वन स्वच्छ शहर रहेगा। उन्होंने सभी से अपील की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करें, 6 बिन सेग्रीगेशन के उपयोग के लिए भी नागरिकों से अपील की गई।

WhatsApp Image 2023 05 22 at 8.21.02 AM

इसके बाद अतिथियों ने सभी को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्वच्छता गीत पर डांस इंदौरी आर्टिस्ट की टीम द्वारा मैं हूँ झोलाधारी इंदौरी गीत की प्रस्तुति दी गई। नागरिकों से स्वच्छता की बात एवं स्वच्छता के सवाल-जवाब के साथ गिफ्ट वितरित किए गए। साथ ही अतिथियों द्वारा प्रॉमिस वॉल पर सिग्नेचर भी किया गया। इस अवसर पर नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने व इसके उपयोग के दुष्परिणाम के संबंध में संवाद किया गया, साथ ही नागरिकों के साथ युवा-बच्चो के लिए जुंबा डांस, स्पोर्ट्स एक्टिविटी, किड्स प्ले एरिया आदि गतिविधियां संचालित की गई।

इस अवसर पर मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह, महापौर परिषद के सदस्य अश्विनी शुक्ल, निरंजन सिंह चौहान, पार्षद प्रणव मंडल, योगेश गेंदर, कंचन गिदवानी, ओपी आर्य, लक्ष्मी विजय गोहर, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा और बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।