Plastic Support in Bunch : बारिश से बचाव के लिए झुंड में प्लास्टिक का सहारा

764

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : पानी से बचने के कई तरह के उपाय किए जाते हैं! लेकिन, बात जब किसी सामाजिक परंपरा की हो और बारिश कहर बरपा रही हो तो कई बार सामूहिक उपाय भी ढूंढ लिए जाते हैं! पिछले दिनों इंदौर में एक बारात का बड़ा सा तिरपाल ओढ़कर सड़क पर निकलने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। शायद इसी से प्रेरणा लेकर धार जिले में भी एक सामाजिक परंपरा का निर्वहन किया गया।

वैसे तो बारिश के दिनों में पारिवारिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में सामूहिक रूप से भाग लेने के लिए लोगों को काफी कठिनाइयां होती है। लेकिन, लोग ऐसा काम कर जाते हैं, जिससे उनकी तस्वीरें अचंभित कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला धार जिले के कुक्षी के ग्राम पिपलिया में देखने को मिला।

पिपलिया में एक मृत्यु भोज के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिलाओं ने बारिश से बचने के लिए एक प्लास्टिक की बड़ी तिरपाल को अपने ऊपर ओढ़ लिया और कार्यक्रम में भाग लेने जाती नजर आई। खास बात ये कि रास्ते में जिस भी महिला को ये तिरपाल झुंड दिखाई दिया, वो इसके नीचे आ गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।