कुष्ठ रोग बस्ती में शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प!

485

कुष्ठ रोग बस्ती में शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प!

Ratlam : शहर के मोतीनगर में सक्षम सविता प्रकोष्ठ ने कुष्ठ रोगी बस्ती के रहवासियों को आगामी लोकसभा चुनाव मे समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण हेतु शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए कुष्ठ परिवार के मतदाताओं को संकल्प दिलाया। समाजसेवी गोविंद काकानी ने कुष्ठ मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की आपका मत भी राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान देगा। सक्षम सविता प्रकोष्ठ मालवा प्रांत के अध्यक्ष अशोक जैन चौटाला ने कहा कि आपका एक-एक मत आपके परिवार मे खुशहाली ला सकता हैं, इसलिए सोच समझकर अपना मतदान करें।

IMG 20240508 WA0016

प्रकोष्ठ द्वारा कुष्ठ बस्ती मे कचरा संग्रहण हेतु 2 डस्टबिन दिए गए। बैठक के समापन से पूर्व मानव सेवा समिति ब्लड बैंक सचिव गोपाल कृष्ण सोडानी, रमेशचंद्र तोतला (गुप्ता) परिवार द्वारा कुष्ठ परिवारों को भोजन कराया गया। सविता प्रकोष्ठ के कमलेश जोशी, राजेन्द्र सिंह चौहान, राकेश निगम, सुनील जोशी, निलेश रेडा, ओमप्रकाश ओझा उपस्थित थे।