PM CARES Fund : राहत कोश में आए 10,990 करोड़, एक तिहाई राशि भी खर्च नहीं

जुटाई रकम का एक हिस्सा कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में खर्च किया

529

New Delhi : कोरोना महामारी में राहत देने के लिए बने प्रधानमंत्री राहत कोष (PM CARES Fund) में पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 10,990 करोड़ रुपए जमा हुए! जबकि, इसमें से खर्च किए गए 3,976 करोड़ रुपए।

सीधा सा आंकड़ा है कि जितना पैसा जमा हुआ, उसमें से खर्च सिर्फ एक तिहाई राहत देने में खर्च किया गया। इससे पिछले वित्त वर्ष (2019-2020) के दौरान 31 मार्च, 2021 तक फंड में 7,044 करोड़ रुपए बाकी थे।

PM CARES Fund को लेकर जारी एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि वित्त वर्ष (2020-21) के दौरान PM CARES Fund में करीब 494.91 करोड़ रुपए का विदेशी चंदा आया।

वहीं 7,183 करोड़ रुपए से अधिक स्वैच्छिक अंशदान मिला। 27 मार्च 2020 को इस फंड के गठन के 5 दिनों में 2019-20 के दौरान कुल 3,076.62 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई।

किसी भी तरह की आपात स्थिति या संकट की स्थिति से निपटने के लिए जैसे कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न, और प्रभावितों को राहत प्रदान करने के लिए इस फंड की स्थापना की गई थी। ये फंड 2.25 लाख रुपए की शुरुआती राशि के साथ बनाया गया था।

PM CARES Fund की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने जुटाई गई रकम का एक हिस्सा वेंटिलेटर सहित मेडिकल उपकरण खरीदने, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और प्रवासियों को राहत मुहैया करने में भी किया है।

PM CARES Fund में जमा राशि से 201.58 करोड़ रुपए जन स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन संयंत्र पर, 20.4 करोड़ कोविड टीके पर काम कर रही प्रयोगशालाओं के आधुनिकीकरण पर खर्च किए गए।