
DGP-IGP Conference: प्रधानमंत्री ने रायपुर में DGP/IGP सम्मेलन की अध्यक्षता की
डिनर टेबल पर PM मोदी को MP के DGP कैलाश मकवाणा ने भीड़ प्रबंधन विषय, सिंहस्थ की तैयारी के बारे में चर्चा की
रायपुर: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज रायपुर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मेलन के पहले दिन की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भारत की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह मंच राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है।
एक्स पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा:
रायपुर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन के पहले दिन भारत की सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। यह इस क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच है।
डिनर टेबल पर PM मोदी से MP के DGP कैलाश मकवाणा की से चर्चा

डिनर टेबल पर प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाणा ने भीड़ प्रबंधन विषय, सिंहस्थ की तैयारी के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।
इससे पहले सम्मेलन में Roadmap for Policing towards Vision 2047 विषय पर पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने “Crime Detection & Prevention” तथा “Community Engagement and Public Trust” पर प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा ड्रग के विरुद्ध चलाए गए जागरूकता अभियान नशे से दूरी – है जरूरी के बारे में भी प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं अधिकारियों को जानकारी दी।





