PM Jan Aushdhi Vikray Kendra : संभाग का पहला प्रधानमंत्री जन औषधि विक्रय केंद्र का सिंघाना में शुभारंभ!

596

PM Jan Aushdhi Vikray Kendra : संभाग का पहला प्रधानमंत्री जन औषधि विक्रय केंद्र का सिंघाना में शुभारंभ!

 

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

 

Manawar (Dhar) : कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज बहुउददेशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सिंघाना द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि विक्रय केन्द्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की जैनेरिक औषधि से आम जन को होने वाले लाभ एवं उचित दरों पर गुणवत्ता पूर्ण औषधि प्रदान करने के लिए यह सहकारिता विभाग का बेहतर प्रयास है।

कलेक्टर ने आशा व्यक्त की कि सहकार से समृद्धि योजना अंतर्गत सिंघाना द्वारा जन औषधि केन्द्र का संचालन संस्था की आय में वृद्धि करने में सहायक होगी। इसके साथ ही यह केंद्र ग्रामीण जनों के लिए रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा। इंदौर संभाग में सहकारिता के क्षेत्र में सिघाना द्वारा संचालित यह पहला जन औषधि केन्द्र है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा जैनेरिक औषधियों का उपयोग करें।

उन्होंने मनावर एसडीएम राहुल गुप्ता को भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कराए कि शासकीय चिकित्सक जैनेरिक औषधि ही मरीजों के उपचार के लिए लिखें। ज़िले में स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी लगातार मॉनिटरिंग करें।

IMG 20240221 WA0059

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिवराम कन्नौज, सूरमा सोलंकी, सिंघाना ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील पाटीदार, उपायुक्त सहकारिता विभाग की वर्षा श्रीवास सहित अन्य जनप्रतिनिधि और महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक के संस्था प्रशासक, प्रबंधक एवं संस्था के सदस्य तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। बाद में कलेक्टर ने ग्राम सिंघाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उपस्थित डॉक्टर्स से मरीजों के इलाज के संबंध में जानकारी ली।

इसके पश्चात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सिंघाना में स्थित गौशाला का अवलोकन भी किया। वहां उपसरपंच संदीप अग्रवाल ने कलेक्टर को गोशाला की उपलब्धियों से अवगत कराया।