PM Jhabua Visit: 11 फरवरी को PM मोदी झाबुआ में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे- श्री विष्णुदत्त शर्मा

612

PM Jhabua Visit: 11 फरवरी को PM मोदी झाबुआ में ऐतिहासिक रैली को संबोधित करेंगे- श्री विष्णुदत्त शर्मा

 

भोपाल :प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आज सुबह राघौगढ़ में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित ऐतिहासिक जनजातीय रैली में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के झाबुआ आगमन को लेकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता व्यापक तैयारी में जुटे हैं। मैं सबसे अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री जी के जोरदार स्वागत के साथ ऐतिहासिक रैली में अधिक से अधिक लोग शामिल हों।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं की, वे सेवा भाव के साथ हर गरीब के कल्याण के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम करते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी आदिवासी भाई-बहनों के लिए उत्थान के लिए हमेशा कार्य किया है। 2023 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आदिवासी भाई बहनों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मिला। इसलिए उन्होंने कहा कि मैं झाबुआ आऊंगा। लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को आदिवासी भाई-बहनों का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा।