PM मोदी आज जबलपुर में , देंगे कई सौगात
भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 5 अक्टूबर को जबलपुर प्रवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी दोपहर 3.15 बजे जबलपुर के कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन, लोकार्पण कर 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी शाम 4.30 बजे प्रस्थान करेंगे।
*प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इन परियोजनाओं की देंगे सौगात-*
– वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक का भूमिपूजन।
-बालाघाट-गोंदिया खंड को चार लेन की आधारशिला।
– झरखेड़ा-बैरसिया-ढोलखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क आधारशिला।
– देशगांव से रूढ़ी चार लेन सड़क की आधारशिला।
– टेमागांव से चिचोली खंड को चार लेन की आधारशिला।
-बोरेगांव को शाहपुर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला।
– शाहपुर को मुक्ताईनगर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन की आधारशिला।
– नागपुर-जबलपुर खंड (317 किमी) की मुंबई नागपुर झारसुगुड़ा पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला।
– मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला।
– जबलपुर में करीब 147 करोड़ रुपये की लागत से बने नये बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ।
– विजयपुर-औरैया-फूलपुर पाइपलाइन परियोजना का शुभारंभ।
-एनएच 347सी के खलघाट से सरवरदेवला को जोड़ने वाली सड़क के उन्नयन कार्य का शुभारंभ।
-इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन।
-जल जीवन मिशन के तहत सिवनी में परियोजनों की सौगात देंगे।
– कटनी-विजयसोटा (102 किलोमीटर) और मारवासग्राम-सिंगरौली (78.50 किलोमीटर) को जोड़ने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
-वीरांगना रानी दुर्गावती पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट जारी करेंगे