
PM Modi Address To Nation: गर्व से कहो मैं स्वदेशी खरीदता हूं… PM मोदी ने GST बचत उत्सव की घोषणा कर गिनाए फायदे!
पीएम मोदी ने आयकर छूट और जीएसटी सुधारों को बताया ‘डबल बोनांजा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वस्तुओं को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर राज्य भारत के विकास की यात्रा का समान साझेदार होगा. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों से भी स्वदेशी आंदोलन में शामिल होने की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कल से लागू होने वाले नेक्सट जेनरेशन जीएसटी सुधारों का विवरण साझा किया। उन्होंने इसे ‘नागरिक देवो भवः’ के मंत्र के साथ देश की समृद्धि और आर्थिक वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही यह भी बताया कि यह सुधार देश के हर नागरिक के लिए आसान और लाभकारी होंगे, जिससे मध्यम वर्ग, गरीब, व्यापारी और उपभोक्ता सभी को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि कल से देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है. आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे.
देश में कल से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा. पीएम मोदी ने कहा कि नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे. साथ ही कहा कि कई चीजें और सेवाएं या तो टैक्स-मुक्त होंगी या फिर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीजें अब 5% टैक्स के स्लैब में आ गई हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “In the new form, there will now be only 5% and 18% tax slabs. This means that most everyday items will become cheaper. Food items, medicines, soap, brush, paste, health and life insurance, many such goods and services will either be… pic.twitter.com/8XGMI3YpBW
— ANI (@ANI) September 21, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को और तेज करेंगे और कारोबार को आसान बनाएंगे. साथ ही कहा कि यह हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि आपने 2014 में हमें अवसर दिया तो हमने जनहित में, देश हित में जीएसटी को अपनी प्राथमिकता बताना. हमने हर स्टेक होल्डर की, हर राज्य की शंका का समाधान किया. सभी को साथ लेकर ही आजाद भारत का इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म संभव हो पाया.
जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% अब 5% टैक्स स्लैब में: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे. इसका मतलब है कि रोजमर्रा की ज्यादातर चीजें सस्ती हो जाएंगी. खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई चीजें और सेवाएं या तो टैक्स-मुक्त होंगी या फिर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीजें अब 5% टैक्स के स्लैब में आ गई हैं.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, “…We are moving forward by following the mantra of ‘Nagrik Devo Bhava’ and we can see its reflection in the next generation’s GST reforms. If we combine the income tax exemption and the GST exemption, the decisions made in one year… pic.twitter.com/XdkoE8YX1p
— ANI (@ANI) September 21, 2025
पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि हम ‘नागरिक देवो भव’ के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसकी झलक हमें अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों में दिखाई दे रही है. अगर आयकर छूट और जीएसटी छूट को मिला दें, तो एक साल में लिए गए फैसलों से देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत होगी और इसलिए मैं कहता हूँ, यह बचत उत्सव है.





