PM मोदी ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में उठाया हाथी और जीप सफारी का लुत्फ,18000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

651

PM मोदी ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में उठाया हाथी और जीप सफारी का लुत्फ,18000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

ई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार सुबह असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में हाथी और जीप सफारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले उद्यान के ‘सेंट्रल कोहोरा रेंज’ के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी की सवारी की और उसके बाद उसी रेंज के अंदर जीप सफारी की।

9 मार्च को पीएम मोदी का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा: रचा जाएगा इतिहास!

असम: पीएम मोदी के दौरे से पहले काजीरंगा नेशनल पार्क सज गया है

उनके साथ उद्यान निदेशक सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे।

Kaziranga में PM Modi ने किन जंगली दोस्तों से की मुलाकात, किस पर हुए सवार?  देख लें तस्वीरें

प्रधानमंत्री राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को काजीरंगा पहुंचे थे। मोदी दोपहर में जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी  का लिया आनंद | PM Narendra Modi enjoys elephant and jeep safari in Kaziranga  National Park in Assam |

PM Modi in Kaziranga: PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में की हाथी की सवारी,  जीप सफारी का लिया आनंद। Photos: PM Modi in Kaziranga National Park in Assam  takes takes elephant

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद मोदी जोरहाट के मेलेंग मेतेली पोथार जाएंगे, जहां वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे और बाद वह पश्चिम बंगाल रवाना होंगे।

आज काजीरंगा नेशनल पार्क में PM मोदी, ये जानवर है आकर्षण का केंद्र, जानें  यहां की खासियत - India TV Hindi

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे PM मोदी, हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी -  Mirrormedia