PM मोदी ने 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का किया शिलान्यास,मोदी जनदर्शन में उमड़ा जन उत्साह

711

PM मोदी ने 49 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स का किया शिलान्यास,मोदी जनदर्शन में उमड़ा जन उत्साह

सागर:  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज सागर जिले के बीना रिफायनरी परिसर में 49 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स एवं 1800 करोड़ की 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास और उनकी पट्टिका का अनावरण किया ।श्री मोदी ने सभा स्थल पर बने सेक्टर (डोम) में जनदर्शन कर पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स पर आधारित प्रतिकृति तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।उन्होंने मध्यप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक परिसरों का शिलान्यास भी किया, जिसमे नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, 6 इंडस्ट्रियल पार्क क्रमशः नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट बटन दबाकर अनावरण किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ,केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ,केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय जल शक्ति नियोजन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, जिले के प्रभारी, सहकारिता लोक प्रबंधन मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया,लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री वीडी शर्मा और राजबहादुर सिंह सहित अन्य विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

IMG 20230914 WA0066

*श्री मोदी के जनदर्शन में उमड़ा जन उत्साह*

बीना रिफाइनरी परिसर के पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स के भव्य शिलान्यास कार्यक्रम और जनसभा स्थल पहुंचने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच खुले वाहन से जनदर्शन के लिए पहुंचे। लगभग बीस मिनट हुए जनदर्शन में उनके साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और सांसद वीडी शर्मा भी थे। श्री मोदी को अपने बीच पाकर सभा में मौजूद एक लाख से अधिक जनता ने उत्साह उमंग और हर्ष से उनका स्वागत किया। श्री मोदी ने भी जनता का अभिवादन स्वीकार किया। जनसभा में विशाल संख्या में उपस्थित जनता के बीच श्री नरेंद्र मोदी के वाहन के लिए मार्ग बनाया गया था। जिस स्थान से श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का वाहन निकला, उस स्थान पर मौजूद लोगों ने इस ऐतिहासिक दृश्य को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद से करने से नहीं चूके, क्योंकि यह अवसर सभा में मौजूद लोगों के लिए बेहद यादगार क्षण बन गया था।