PM Modi Speech: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब विपक्ष को पीएम मोदी ने कटाक्ष से 'धोया'

759

PM Modi Speech: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है

नई दिल्ली: पी एम मोदी करीब 5 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए लोकसभा में पहुंचे। पीएम मोदी के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने स्पीकर की तरफ अभिवादन करते हुए अपनी सीट पर बैठे। पीएम मोदी जब सदन में पहुंचे उस समय असम से बीजेपी के सांसद अपनी बात रख रहे थे।अविश्वास प्रस्ताव पर अब पीएम मोदी की बारी है। पीएम लोकसभा में पहुंच चुके हैं। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने पीएम को कुछ ऐसा कहा जिस पर काफी हंगामा हुआ। भाजपा के सदस्यों की आपत्ति के बाद कुछ शब्द रेकॉर्ड से हटा दिए गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब बोलने लगे तो विपक्ष के सदस्य मणिपुर-मणिपुर, शेम-शेम के नारे लगाने लगे। सिंधिया बोल रहे थे तभी सोनिया गांधी समेत विपक्षी नेता सदन से बाहर चले गए। हालांकि कुछ देर सभी लौट आए। सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा, ‘विपक्ष को न देश की चिंता है। न प्रधानमंत्री के पद की चिंता है, न राष्ट्रपति के पद की चिंता है। इनको तो केवल अपनी हैसियत की चिंता है। मुझे 20 साल हो गए इस सदन में रहते हुए, लेकिन ऐसा दृश्य मैंने कभी नहीं देखा है।’ पीएम के भाषण से पहले बीजेपी ने ट्विटर पर मोदी के संबोधन का पुराना वीडियो जारी किया। मोदी इसमें कहते सुने जाते हैं, ‘किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। आप चिंता मत कीजिए। हर किसी का सम्मान करूंगा, आप चिंता मत कीजिए।’

विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है

पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि भगवान बहुत दयालु है, भगवान की मर्जी होती है कि वो किसी ना किसी के माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। किसी ना किसी को माध्यम बनाता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए। उन्होंने कहा कि 2018 में भी यह ईश्वर का ही आदेश था जब विपक्ष के मेरे साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। उस समय भी मैंने कहा था अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है। बल्कि ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट और हुआ भी वहीं। जब मतदान हुआ तो विपक्ष के पास जितने वोट थे उतने वोट भी वे जमा नहीं कर पाए थे। पीएम मोदी ने कहा कि इतना ही नहीं जब हम सब जनता के पास गए तो जनता नो पूरी ताकत के साथ चुनाव में एनडीए को भी ज्यादा सीटें मिली और भाजपा को भी ज्यादा सीटें मिली। यानी एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। पीएम मोदी ने कहा कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी।

No Confidence Motion LIVE Updates: विपक्ष को पीएम मोदी ने कटाक्ष से ‘धोया’

पीएम मोदी ने कहा कि अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रस-बस गया है। वे जनता के विश्वास को कभी देख नहीं पाते। अब ये जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है, इसके लिए कोई क्या कर सकता है। जो पुरानी सोच वाले लोग रहते हैं, मैं उनसे सहमत नहीं हूं। लेकिन जब वे कहते हैं कि कुछ शुभ होता तो काला टीका लगा देते हैं। आज देश का जो मंगल हो रहा है, वाहवाही हो रही है, जय-जयकार हो रहा है। मै आपका धन्यवाद करता हूं कि आपने काले कपड़े पहनकर संसद में आकर इसे मंगल करने का काम किया।

डिक्शनरी खोल-खोलकर अपशब्द लेकर आए। पता नहीं कहां-कहां से लेकर आते हैं। चलो अच्छा है, मन हल्का हो गया होगा। अब वैसे भी लोग मुझे दिन-रात कोसते रहते हैं और उन लोगों का चर्चित नारा है- मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन मेरे लिए इनकी ये गालियां और अपशब्द मैं उसका भी टॉनिक बना देता हूं और ये ऐसा क्यों करते हैं और क्यों होता है। आज मैं सदन में कुछ सीक्रेट बताना चाहता हूं। मेरा पक्का विश्वास हो गया है कि विपक्ष के लोगों को एक वरदान मिला है। वो ये कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। एक उदाहरण देखिए, मौजूद है। 20 साल हो गए, क्या कुछ किया लेकिन भला ही हुआ।