PM मोदी आज आएंगे शहडोल,आदिवासी समूहों के 362 सदस्य132 खाटों पर बैठकर करेंगे संवाद

विन्ध्य के फेमस व्यंजनों के साथ भोजन भी करेंगे,सिकल सेल एनीमिया मिशन का शुभारंभ करेंगे

451
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ताकत झोंकती भाजपा!

PM मोदी आज आएंगे शहडोल,आदिवासी समूहों के 362 सदस्य132 खाटों पर बैठकर करेंगे संवाद

भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विन्ध्य क्षेत्र के शहडोल जिले में आदिवासियों के समूहों के साथ संवाद करेंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीएम मोदी आज दोपहर 2.15 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आयेंगे। यहां से वे शहडोल जिले में लालपुर और पकरिया गांव जायेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान सिकल सेल एनीमिया के राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासियों के अलग-अलग समूहों के साथ संवाद भी करेंगे। इस संवाद में स्वसहायता समूहों की महिलाओं, फुटबाल क्लब समेत अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले आदिवासी समूहों के साथ चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री यहां तखत पर और आदिवासी समूहों के 362 सदस्य132 खाटों पर बैठकर संवाद करेंगे। पीएम मोदी यहां उनके साथ विन्ध्य के फेमस व्यंजनों के साथ भोजन भी करेंगे। पीएम वापस जबलपुर आकर शाम 7.55 बजे वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
गौरतलब है कि पीएम मोदी का यहां पूर्व में 27 जून को दौरा प्रस्तावित था जिसे भारी बारिश के चलते स्थगित कर दिया गया था।