शहडोल में लखपति दीदी से संवाद करेंगे PM मोदी,फुटबाल क्लब के बच्चों से भी मिलेंगे

666
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ताकत झोंकती भाजपा!

 

शहडोल में लखपति दीदी से संवाद करेंगे PM मोदी,फुटबाल क्लब के बच्चों से भी मिलेंगे

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल और शहडोल प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भोपाल से दो वंदे भारत ट्रेन रवाना करने के बाद बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। फिर शहडोल में स्वसहायता समूहों की उन बहनों से संवाद करेंगे जो अपनी मेहनत की बदौलत एक साल में लखपति बन गई हैं। उन्हें लखपति दीदी का नाम दिया गया है। शहडोल के आसपास के बच्चे फुटबाल खूब खेलते हैं और वहां फुटबाल क्लब भी बने हैं। पीएम मोदी फुटबाल क्लब के बच्चों के साथ भी संवाद करेंगे। इसके अलावा सिकल सेल एनिमिया मिशन, एमपी में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनने पर प्रतीकात्मक वितरण की शुरुआत भी करेंगे।