PM मोदी छतरपुर जिले में 5 अक्टूबर को रखेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना के बांध की आधारशिला

533

PM मोदी छतरपुर जिले में 5 अक्टूबर को रखेंगे केन-बेतवा लिंक परियोजना के बांध की आधारशिला

Bhopal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के छतरपुर और जबलपुर पांच अक्टूबर को आना प्रस्तावित है। छतरपुर में केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले दौधन बांध के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र को सिंचाई और पीने का पानी मिलेगा।

पिछले माह केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने भोपाल में परियोजना कार्यालय का शुभारंभ किया था।
बांध का निर्माण छह साल में पूरा करना होगा। इसके लिए निविदा भी जारी की जा चुकी है। योजना 44 हजार 605 करोड़ रुपये की है। इससे मध्य प्रदेश में साढ़े छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी और बड़ी आबादी के पेयजल की समस्या की पूर्ति होगी।

उधर, पांच अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री जबलपुर में रानी दुर्गावती के 500 वें जन्मदिवस पर 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमि-पूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन एवं गौरव का प्रतीक होगा।