PM Modi’s Blessings To Palak Muchhal And Mithoon: प्रधानमंत्री ने पत्र लिख पलक और मिथुन को विवाह की बधाई और आशीर्वाद दिया

पलक ने ट्वीट कर दी जानकारी

1071
Palak Muchhal Weds Mithoon: पलक और मिथुन विवाह बंधन में बंधे

PM Modi’s Blessings To Palak Muchhal And Mithoon: प्रधानमंत्री ने पत्र लिख पलक और मिथुन को विवाह की बधाई और आशीर्वाद दिया

पलक ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल और म्यूजिक कंपोजर मिथुन को उनके विवाह के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और आशीर्वाद दिया है। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने पलक के पिता को जो पत्र लिखा है, उसे पलक ने ट्विटर पर शेयर किया है।
पलक ने लिखा- आदरणीय मोदी जी, आपके आशीर्वाद रूपी पत्र ने हमारे हृदय को छुआ है। हम इस सम्मान और प्रेम के लिए आपके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हमारे विवाह के शुभ अवसर पर आपका आशीर्वाद मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।