पीएम मोदी का ‘मन की बात’ 125वां एपिसोड: प्राकृतिक आपदाओं से लेकर युवाओं के लिए नई योजनाएं, जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियां और ऑपरेशन पोलो का जिक्र

298

पीएम मोदी का ‘मन की बात’ 125वां एपिसोड: प्राकृतिक आपदाओं से लेकर युवाओं के लिए नई योजनाएं, जम्मू-कश्मीर की उपलब्धियां और ऑपरेशन पोलो का जिक्र

 

नई दिल्ली, 31 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश को संबोधित करते हुए मॉनसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदाओं पर संवेदना जताई और राहत कार्यों में जुटी टीमों की सराहना की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में खेलों के विकास की दो बड़ी उपलब्धियों- पुलवामा में पहला डे-नाइट क्रिकेट मैच और श्रीनगर की डल झील में खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल पर खुशी जताई।

पीएम मोदी ने बताया कि भारी बारिश से देश के कई हिस्सों में भारी तबाही हुई है, पर NDRF, SDRF और सुरक्षा बलों ने दिन-रात प्रयास करके लोगों को मदद पहुंचाई। साथ ही थर्मल कैमरा, ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद से राहत कार्य तेजी से किए गए हैं।

शिक्षा और रोजगार के मामले में पीएम मोदी ने UPSC की परीक्षा में सफल न होने वाले युवाओं के लिए ‘प्रतिभा सेतु’ डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की, जहां 10,000 से ज्यादा युवा उम्मीदवारों का डाटा उपलब्ध होगा और प्राइवेट कंपनियां इन प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार देंगी।

मध्य प्रदेश के शहडोल के फुटबॉल खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देने के मौके का जिक्र करते हुए उन्होंने खेलों की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने 17 सितंबर को आने वाली विश्वकर्मा जयंती की बधाई दी और ‘विश्वकर्मा योजना’ का परिचय दिया।

एक विशेष संदर्भ में पीएम मोदी ने ऑपरेशन पोलो के तहत हैदराबाद लिब्रेशन डे के जश्न की याद दिलाई, जो सरदार पटेल की दूरदर्शिता से संभव हुआ था।

‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन, डीडी न्यूज और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाता है, जिससे देशभर के लोग सीधे पीएम मोदी के विचार सुन सकते हैं।

वहीं, पीएम मोदी इन दिनों जापान और चीन के दौरे पर हैं और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं, जहां उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बातचीत भी की।

इस एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों को प्राकृतिक आपदाओं में सावधानी बरतने, खेलों के माध्यम से एकजुटता बढ़ाने और युवाओं के विकास के लिए सकारात्मक कदम उठाने की प्रेरणा दी।